HDFC Quarterly Results: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 3000 करोड़ रुपए हुआ, लेकिन ब्याज से आय 22% बढ़कर 4,146 करोड़ हुई।
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) लिमिटेड ने सोमवार 30 जून 2021 को जून तिमाही नतीजे पेश कर दिए है।
इस अवधि में कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। BSE को दी गयी जानकारी के मुताबिक HDFC का ब्याज से कमाई (NII) सालाना आधार पर 3,392 करोड़ रुपए से 22% बढ़कर 4,146.7 करोड़ रुपए की रही।
किन्तु फिर भी पिछली तिमाही और पिछले वर्ष कि इसी तिमाही को देखे to कंपनी का मुनाफा और आय दोनों में कमी आई है।
इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटा है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,051.52 करोड़ रुपए थी। इसी साल मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। कंपनी की आय 11,663 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13,017 करोड़ रुपए रही थी।
कंपनी के AUM में 0.78% हिस्सेदारी Restructured Book की रही। पहली तिमाही में कंपनी के AUM में (Assets Under Management) में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 5.74 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।
Leave a Reply