MRF Dividend Announcement: देश की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जानिए Ex-Date और Record Date

MRF Dividend Announcement: देश की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जानिए Ex-Date और Record Date

MRF dividend

MRF (Madras Rubber Factory) ने 27 अक्टूबर 2021 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को ₹3/- प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए।

डिविडेंड से संबन्धित महत्वपूर्ण सूचना

कंपनी : MRF 

लास्ट ट्रेडेड शेयर प्राइस: 77,220.00 (-947.50) (-1.21%) (11 नवम्बर 2021 , 03:30 PM IST)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

27 अक्टूबर 2021

₹3/शेयर

0.19%(लगभग)

17 नवंबर 2021

19 नवंबर 2021

अंतरिम

कंपनी के बारे में

मद्रास रबर फैक्ट्री, MRF नाम से मशहूर देश की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी है। यह दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी हैं। इसका हेडक्वार्टर चेन्नई, तमिलनाडु में है।

यह कंपनी मुख्यता टायर बिजनेस में ही है, लेकिन इसके साथ ही ये treads, tubes, conveyor belts, paints, toys भी बनाती है।

डिविडेंड हिस्टरी

कम्पनी पिछले कई वर्षो से लगातार अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे रही है। कंपनी का डिविडेंड ट्रेंड भी अच्छा है, पिछले कुछ वर्षो से डिविडेंड में इजाफा कर रही है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड सेक्टर यील्ड के मुकाबले कम है। यह लगभग 0.19% के लगभग रहता है।

घोषणा तिथि

एक्स-डेट

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड प्रकार

27 नवम्बर 2021

17 नवम्बर 2021

₹3/शेयर

अंतरिम

07 जून 2021

04 अगस्त 2021

₹94.00/शेयर

वार्षिक

08 जून 2021

04 अगस्त 2021

₹50.00/शेयर

स्पेशल

28 जनवरी 2021

17 फरवरी 2021

₹3.00/शेयर

अंतरिम

06 नवम्बर 2020

08 नवम्बर 2020

₹3.00/शेयर

अंतरिम

29 जून 2020

14 सितंबर 2020

₹94.00/शेयर

वार्षिक

कुछ महत्वपूर्ण लेगेंड्स:

  • घोषणा तिथि: जिस तिथि को कंपनी के बोर्ड मेम्बर डिविडेंड मंजूर करते हैं।
  • डिविडेंड/शेयर: कंपनी के एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड। यदि किसी के पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो उसे 1.2/शेयर के हिसाब से उसे कुल 1.2 × 100= 120 का डिविडेंड मिलेगा।
  • डिविडेंड यील्ड: इससे यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयर प्राइस का कितने प्रतिशत डिविडेंड दे रही है। यदि कंपनी का शेयर प्राइस 200 है और वह 4/शेयर का डिविडेंड दे तो कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के प्रत्येक 100 पर 2 (डिविडेंड यील्ड) का डिविडेंड दिया। 
  • एक्स-डेट: इस डेट पर या इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलता है। किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना चाहिए। यदि आज तारीख 16 अगस्त 2021 है और कंपनी के डिविडेंड कि एक्स-डेट 21 सितम्बर 2021 है तो कंपनी के शेयर को 16 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक खरीदने पर डिविडेंड मिलता है।
  • रिकॉर्ड डेट: इस तारीख को कंपनी के शेयर डिमेट खाते मे होने चाहिए। जिन शेयरहोल्डर्स के डिमेट खाते में रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं, कंपनी उन्ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है।
  • डिविडेंड श्रेणी: जब कंपनी डिविडेंड तिमाही के अंत मे देती है तो उसे अंतरिम डिविडेंड कहते हैं और जब वर्ष के अंत डिविडेंड देती है तो उसे फ़ाइनल या वार्षिक डिविडेंड कहते हैं।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Asli Gyan
https://asligyan.com

Leave a Reply